Monday, 7 November 2011

परीक्षा केंद्र में भी विकल्प चेंज कर सकेंगे भाषा अध्यापक

एचटेट : परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को ‘यथा संभव’ उपलब्धता के निर्देश 
सुशील कुमार नवीन,हिसार 
एचटेट की कैटेगरी नंबर दो (कक्षा छठी से आठवीं शिक्षक वर्ग)में भाषा अध्यापकों के लिए विकल्प भरने से वंचित रहे आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है। वे अपने परीक्षा केंद्र पर भी अपने विकल्प के प्रश्नपत्र की मांग कर सकते हैं। उन्हें यह सुविधा तभी मिल पाएगी, जब परीक्षा केंद्र इसे उपलब्ध करा सकेगा। इसके अलावा जो कोई इन विषयों की जगह सामान्य विषय शिक्षक की परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हे भी इसका अवसर मिल जाएगा। बोर्ड ने केंद्र अधीक्षकों को दोनों के बारे में ‘यथा संभव’ कहते हुए इसकी अनुपालना किए जाने की कही है। पात्रता परीक्षा में शुरुआत में भाषा अध्यापक का कॉलम तो दिया गया था, पर उसमें भाषा अध्यापक (संस्कृत, पंजाबी, उर्दू आदि) के विषय चयन का कॉलम नहीं था। ऐसे में भाषा अध्यापक लगने की चाह वाले आवेदकों द्वारा इस बारे में लगातार मांग उठाई जा रही थी। बोर्ड ने इस बारे में ऐसे आवेदकों को ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से भाषा अध्यापक के वैकल्पिक विषय भरने के लिए १८ अक्टूबर तक का समय दिया गया था। इसके तहत आवदेकों ने अपने विषय चुने। इन्हीं विषयों के आधार पर अब उनकी परीक्षा होगी। भाषा विकल्प भरने से वंचित रहे आवेदकों को उनके विषय के अनुसार परीक्षा दिलवाई जाए, इस बारे में बोर्ड ने अपने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोई ऐसा परीक्षार्थी जो संस्कृत, पंजाबी अथवा उर्दू भाषा विषय बताते हुए परीक्षा देना चाहता है तो जहां तक संभव हो उसे भाषा अध्यापकों के रोल नंबर के क्रम में बैठाए गए परीक्षार्थियों के साथ समायोजित किया जाए। इसके अलावा ऐसे परीक्षार्थियों में से यदि कोई इन विषयों की परीक्षा न देना चाहे तो उसे भी कैटेगरी दो के अन्य सामान्य परीक्षार्थियों के साथ समायोजित कर दिया जाए।  


;