मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से 14 तक मांगी रिपोर्ट
प्रदेश के जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) एवं क्लासिकल एंड वर्नेकुलर (सीएंडवी) टीचर्स का डेपुटशन सरकार ने तत्काल रद्द करने के आदेश दिए हैं। अब ऐसे टीचर्स को अपने मूल स्कूल में बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा। पहले ये टीचर्स डेपुटेशन लेकर अपने घर के नजदीक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त थे। सरकार ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में 14 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है। पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व ब्लाक शिक्षा अधिकारी अपने चहेते मास्टर एवं टीचर्स को अपने लेवल पर ही डेपुटेशन पर मन पसंदीदा स्कूल दे देते थे, जिस कारण मूल स्कूल में डेपुटेशन के बाद बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। कुछ जिलों में डेपुटेशन की प्रथा का काफी प्रचलन हो गया था। इस संबंध में शिकायतें सीएम के दरबार में पहुंच रही थी कि टीचर्स एवं मास्टर के डेपुटेशन पर जाने से कई स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए नाममात्र के टीचर्स रह गए हैं। कई स्कूलों में एक टीचर्स दो-दो कक्षाएं लेते थे। लोगों की शिकायतों के मद्देनजर हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश में डेपुटेशन पर गए सभी टीचर्स व मास्टर को तुरंत प्रभाव से रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं। निदेशक ने कहा कि अगर किसी टीचर ने डेपुटेशन पर जाना है तो उसकी मंजूरी के लिए फाइल निदेशालय में भेजी जाए। साथ ही सभी डेपुटेशन पर गए टीचर्स एवं मास्टर्स की स्टेट्स रिपोर्ट अपने पास निदेशक ने मंगवाई है।