Thursday 24 November 2011

जारी हुई टीईटी की संशोधित उत्तर माला

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की संशोधित उत्तरमाला जारी कर दी। परिषद ने प्राथमिक स्तर में पूछे गए पांच प्रश्नों पर अभ्यर्थियों द्वारा की गई आपत्तियों को सही पाया और उन्हें संशोधित कर दिया। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर में भी अभ्यर्थियों की छह प्रश्नों पर की गई आपत्तियों को सही पाया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि दोनों प्रश्नों के एवज में सभी को, जिसने हल किया है या नहीं किया है, को समान रूप से अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा पांच अन्य प्रश्नों के उत्तरों को संशोधित कर दिया गया है। अभ्यर्थी संशोधित उत्तरमाला को टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी2011.कॉम पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तरों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। इस संबंध में बोर्ड को प्रदेशभर से अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन देकर आपत्तियों का निस्तारण करने का आग्रह किया था।
;