हिसार, जागरण संवाददाता : प्रदेश में 6 नंवबर को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा के लिए प्रदेश में रोडवेज विभाग पहले से विभिन्न रूटों के लिए बसों की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं करेगा। जिससे रोडवेज के प्रबंध के दावों पर प्रश्नचिह्न लग गया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा महाप्रबंधकों को पहले से अपने-अपने जिलों से परीक्षा देने के लिए विभिन्न जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं होने के कारण विभाग मौके पर परिस्थितियों के अनुसार ही एट-दा स्पाट ही इस बारे में निर्णय होगा। जबकि भिवानी रोडवेज ने एचटेट की परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 6 नवंबर को ली जाने वाली एचटेट की परीक्षा में प्रदेश के लाखों परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस बार शिक्षा बोर्ड ने हर जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाने की बजाय कुछ चुनिंदा जिलों में ही परीक्षा केंद्र स्थापित किए है। जिस कारण प्रदेश के रोडवेज बेड़े में लगातार कम हो रही बसों की संख्या पर परीक्षार्थियों की संख्या भारी पड़ती नजर आ रही है। पहले रोडवेज विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहंुचाने के लिए कुछ रूटों पर बसों की संख्या परीक्षा केंद्र वाली रूटों पर लगाने की संभावना थी, परंतु शिक्षा बोर्ड द्वारा जिला रोडवेज महाप्रबंधकों को अपने-अपने जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाने वाली परीक्षार्थियों की संख्या उपलब्ध नहीं करवाने के चलते विभाग की यह योजना फिलहाल खटाई में पड़ गई है। इसे देखते हुए रोडवेज विभाग ने मौके की परिस्थितियों के अनुसार ही परीक्षा केंद्रों के लिए बसों के फेर घटाने व बढ़ाने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं विभाग ने टिकट बुकिंग भी पहले से करने की बजाय एट-दा स्पाट ही करने का निर्णय लिया है। जिला ट्रेफिक मैनेजर आरके कंसल ने कहा कि विभाग अपने पास मौजूद बसों से ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहंुचाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने पहले से बसों के रूट निर्धारित नहीं करने बाबत पूछने पर कहा कि फिलहाल तो हमें यह पता ही नहीं है कि जिले से किस रूट पर कितने परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए जाने वाले है। ऐसे में पहले से बसों की रूट बढ़ाना संभव नहीं है। परिस्थितियों के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए अन्य रूटों से फेर कम कर परीक्षा केंद्र वाले रूटों पर बढ़ाए जाएंगे।