Monday, 7 November 2011

ओपन स्कूल की परीक्षा हुई रात के अंधेरे में

तोशाम (भिवानी), संवाद सहयोगी : राष्ट्रीय ओपन स्कूल दिल्ली के परीक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा यहां एक स्थान पर रात के अंधेरे में संपन्न हुई। परीक्षा अधिकृत परीक्षा केंद्र से बाहर एक सुनसान मकान में चल रही थी। दैनिक जागरण की टीम सूचना के आधार पर वहां पहंुची तो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्नाभाइयों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली ओपन बोर्ड का तोशाम में अधिकृत परीक्षा केंद्र एक निजी विद्यालय में है। बृहस्पतिवार को राजनीतिक विज्ञान का पेपर था। निर्धारित समय पर बोर्ड का उड़नदस्ता आने के कारण नकल नही हो पाई थी। इसलिए अधिकृत केंद्र के अधीक्षक ने सायं सात बजे परीक्षा केंद्र के बाहर एक सुनसान मकान में दर्जनों नकली परीक्षार्थियों को बुलाकर पेपर शुरू करा दिया। इस दौरान यहां धड़ल्ले से नकल चल रही थी। जब दैनिक जागरण की टीम परीक्षा केंद्र पहुंची तो वहां पर परीक्षा दे रहे लोगों में हड़कंप मच गया। अपनी मां के स्थान पर परीक्षा दे रही एक स्कूली बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि वह एक उच्च पुलिस अधिकारी की बेटी है। जब कैमरा उसकी तरफ किया तो वह यह कहते हुए भाग गई की हम अकेले नकल नहीं कर रहे। दूसरे कमरों में भी नकल हेा रही है। जब टीम वहां पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई और परीक्षार्थी अंधेरे में पेपर लकर वहां से भाग गए। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक से बात करनी चाही तो वे भी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। इस संबंध में निजी विद्यालय के संचालक ने कहा कि उनके विद्यालय में निर्धारित समय के बाद कोई परीक्षा नहीं होती। यदि समय के बाद भी परीक्षा होती है तो यह जिम्मेदारी केंद्र अधीक्षक की होती है।
;