पानीपत, जागरण न्यूज नेटवर्क : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को कराई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के प्राध्यापक श्रेणी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कुछ स्थानों पर गलत पेपर देने से अभ्यर्थियों को परेशानी भी हुई। तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए और एक को पेपर शीट फाड़ने के आरोप में दबोचा गया। दूरदराज परीक्षा केंद्र होने से हजारों विद्यार्थियों को दिक्कत भी झेलनी पड़ी। वे बसों और ट्रेनों में धक्कामुक्की सहते हुए केंद्रों तक पहुंचे। पुलिस ने केंद्रों के पास कड़ा पहरा रखा। बोर्ड ने चौकसी बरतते हुए सभी केंद्रों पर परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई गई। बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि प्राध्यापक श्रेणी की परीक्षा में 97958 परीक्षार्थी 326 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट हुए। शनिवार को हुई परीक्षा में प्रदेश में केवल तीन परीक्षार्थी ही नकल करते पकड़े गए। ये पानीपत, गुड़गांव तथा चंडीगढ़ में नकल कर रहे थे। परीक्षा समाप्ति के उपरांत सभी परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट पूर्ण सतर्कता, चौकसी तथा गोपनीयता रखते हुए पुलिस गारद की निगरानी में बोर्ड मुख्यालय पर लाया जा रही है। अंबाला में एचटेट के लिए 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस ट्रेन देर से आने के कारण कई परीक्षार्थी कुछ विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। हरियाणा और पंजाब रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई। ऑटो चालकों ने भी दोगुना किराया वसूला। कैथल में नौ केंद्रों पर 2733 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 300 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया।