Thursday 6 October 2011

आइएएस अधिकारी रखेंगे परीक्षाओं पर नजर

बलवान शर्मा, भिवानी अब आइएएस अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखेंगे। पहली बार आइएएस अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं की देखरेख के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रदेश में सात आइएएस अफसरों को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन एवं शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने इस बार परीक्षाओं में आइएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला किया। इसके तहत सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विनीत गर्ग को हिसार, सिरसा व फतेहाबाद का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजेंद्र कुमार को कुरुक्षेत्र, करनाल व कैथल का, मौैलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अभय सिंह यादव को पानीपत, सोनीपत और रोहतक का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मौलिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अनुराग ढालिया को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुड़गांव का कार्यभार सौंपा गया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतबीर सिंह सैनी को झज्जर, भिवानी और जींद का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी कुमार पलवल, फरीदाबाद और मेवात की निगरानी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक मनदीप कौर को अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी परीक्षाओं के दौरान पांच दिन निरीक्षण कर शिक्षा बोर्ड सचिव को समीक्षा रिपोर्ट भेजेंगे। हालांकि इन सभी अधिकारियों के निरीक्षण की तिथि तय की जा चुकी है, लेकिन इन तिथियों को गुप्त रखा गया है।
;