Tuesday, 25 October 2011

आ रही सिपाही की हजारों नौकरियां

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग दिसंबर में सिपाही की हजारों नौकरियां लेकर आ रहा है। बस, इसके लिए जरूरत है शारीरिक रूप से फिट होने और थोड़ी पढ़ाई की। हाईस्कूल पास कर चुके अभ्यर्थी सिपाही के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह उन अभ्यर्थियों के लिए भी सुनहरा मौका है जो अभी हाल ही संपन्न सीपीओ, कांस्टेबल के 70 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया में चूक गए। कर्मचारी चयन आयोग ने पहली बार इस साल केंद्रीय पुलिस संगठन में पुलिस (सामान्य ड्यूटी) की भर्ती परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया था। इस भर्ती में 70 हजार पद हैं, जिसके अभी हाल ही में देश के विभिन्न सेंटरों पर शारीरिक दक्षता व मेडिकल परीक्षण खत्म हुए हैं। इसका अंतिम परिणाम जल्द आने की उम्मीद है। इसके ठीक एक माह बाद कर्मचारी चयन आयोग फिर सिपाहियों के हजारों पदों का विज्ञापन करने जा रहा है। बेरोजगार युवकों के लिए यह सुनहरा अवसर है। पिछले साल की रिक्तियों की संख्या को देखते हुए इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आयोग बड़ी संख्या में सिपाही पद के लिए आवेदन मांगेगा। बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, व एसएसबी में सिपाही (सामान्य) भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पिछले वर्ष योग्यता हाईस्कूल पास रखा गया था। इसके लिए उम्रसीमा 18 से 23 वर्ष रखा गया था। आवेदन 3 दिसंबर 2011 से 4 जनवरी 2012 के बीच किए जा सकते हैं। आयोग ने इस बार फैसला किया है कि एक ही आवेदन पत्र में केंद्रीय पुलिस संगठन के सभी विभागों के लिए सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। ट्विटर पर आयोग के अध्यक्ष एनके रघुपति ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार असम राइफल्स, आइटीबीपी में सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए भी 3 दिसंबर 2011 को जारी होने वाली विज्ञप्ति में शामिल रहेगी। इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल परीक्षा कराने का काम कर्मचारी चयन आयोग सौंप दिया गया था।
;