Tuesday, 25 October 2011

दोनों प्रवेश पत्रों में अनुक्रमांक होंगे अलग-अलग टीईटी के लिए जारी होंगे दो प्रवेश पत्र

इलाहाबाद :
शिक्षक बनने के अरमान पर फिरा पानी डाक विभाग की लापरवाही ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर अध्यापक बनने का ख्वाब देख रहे हजारों अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। हजारों अभ्यर्थियों के आवेदन उनके यूपी बोर्ड को समय से पहुंचे ही नहीं। ऐसा अभ्यर्थियों का आरोप है। सोमवार को प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। सचिव को रजिस्ट्री की रसीद तक दिखाई पर कोई फायदा नहीं हुआ। सचिव ने ऐसे आवेदन पत्रों पर विचार करने से इनकार कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर सायं 5 बजे तक रखी गई थी। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से संबंधित मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में जमा करना था। सूत्रों के मुताबिक हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने आवेदन अंतिम तिथि के एक सप्ताह के पहले भेजे थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आवेदन पत्र 13 अक्टूबर को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए थे, पर डाक विभाग की लापरवाही से अपने पते पर अंतिम तिथि बीतने के बाद पहुंचे।
;