Tuesday 25 October 2011

सर्व शिक्षा अभियान : गुरुजी सीखेंगे बच्चों को पढ़ाने के गुर

फतेहाबाद, जागरण संवाद केंद्र : सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के राजकीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए 8 नवंबर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को 14 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीपीसी बिमला मिगलानी ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक में पढ़ने वाले विद्यार्थी कक्षा में जो ज्ञान प्राप्त करते है, उस ज्ञान के समग्र मूल्याकंन के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी पीछे की सोच यह है कि शिविर के माध्यम से शिक्षकों ने जो ज्ञान अर्जित किया है उसे वे बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में करें। बच्चों के चहुंमुखी विकास में यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए मददगार होगा। एसीपी हीरालाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर दो ग्रुपों में होगा। पहले गु्रप में प्राथमिक पाठशाला के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें दो भागों में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले भाग में 11 दिन का वहीं दूसरे भाग में 3 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को 7-7 दिन का दो भागों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बैच में 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
;