इलाहाबाद : भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोपों के बीच माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कई बड़े फैसले लेने का मन बनाया है। अगर ये फैसले हो गए तो बोर्ड का कायाकल्प हो जाएगा। इन फैसलों के लिए चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने 1 नवंबर को सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है। बैठक में टीजीटी-पीजीटी व संस्था प्रधानों के अधियाचन ऑनलाइन करने, साक्षात्कार के अधिकतम व न्यूनतम अंक निर्धारित करने, साक्षात्कार में कोडिंग प्रक्रिया लागू करने व रुके हुए परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित संबंधी 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन होने की संभावना है। चयन बोर्ड पर अभ्यर्थी व शिक्षक संगठन लगातार अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं। बोर्ड के सदस्य भी ओएमआर शीट से परिणामों की क्रास चेकिंग कराने की मांग करते रहे हैं। यह मामला हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में विचाराधीन है। ऐसे में बोर्ड की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। 1 नवंबर को 11 बजे बैठक बुलाई गई है। बैठक में टीजीटी-2010 के गणित, विज्ञान, कृषि, संगीत, वाणिज्य, संस्कृत, गृहविज्ञान, उर्दू के परीक्षा परिणामों की घोषणा, संस्था प्रधानों के अवशेष चयन परिणामों की घोषणा, साक्षात्कार में नवीन कोडिंग व्यवस्था लागू करने, अभ्यर्थियों को उत्तर माला की कार्बन कॉपी देने, उत्तर माला वेबसाइट पर जारी करने पर भी फैसले लिए जाने की संभावना है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव शेषमणि पांडेय ने बताया कि इसके अलावा नवीन कार्यालय भवन की सफाई के लिए सफाईकर्मी रखने, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा कार्यालय स्टाफ रखने पर भी विचार होगा।