Sunday 2 October 2011

टॉपर मामले में एसएससी चेयरमैन ने जांच बैठाई

इलाहाबाद, जागरण संवाददाता: परीक्षा प्रक्रिया पर अंगुली उठने के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के चेयरमैन ने मामले को गंभीरता से लिया है। सीपीओ एसआइ में टॉप 10 में से टॉप 7 अभ्यर्थी अंबाला के एक ही सेंटर से हैं। अभ्यर्थियों के आरोप पर दैनिक जागरण ने अपने 29 सितंबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद हरकत में आए एसएससी प्रमुख ने जांच बैठा दी है। आयोग के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि उनके साथ न्याय होगा। दरअसल, केंद्रीय पुलिस संगठन में एसआइ पद के लिए परीक्षा देने वाले कई अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन आयोग की शुचिता पर सवाल खड़े किए हैं। अभ्यर्थियों ने एसएससी के चेयरमैन एनके रघुपति को ट्विट के माध्यम से सवाल दागा था कि सीपीओ एसआई में टॉप 10 में से टॉप सात अभ्यर्थी अंबाला के एक ही सेंटर से कैसे सफल हो गए।
;