Thursday 25 August 2011

राज्य में खुलेंगे नए नर्सिग कॉलेज : राव

फतेहाबाद, जागरण संवाद केंद्र : राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सिरसा संसदीय क्षेत्र में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। लोकनिर्माण विभाग मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा के कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेवात, खानपुर कलां व करनाल में तीन नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश के विद्यार्थियों को मेडिकल के क्षेत्र में आने का अवसर मिलेगा ही। स्वास्थ्य सेवाओं में भी विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में नर्सिग पालिसी भी लाने जा रही है। इस पालिसी केतहत राज्य में नए नर्सिग कॉलेज भी खोले जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 373 डॉक्टरों की भर्ती की गई है जिनमें से 200 से अधिक ने ज्वाइन कर लिया है। सांसद डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सिरसा और फतेहाबाद में एएनएम व जीएनएम कोर्स के लिए सरकारी नर्सिग स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा फतेहाबाद में केंद्रीय विद्यालय भी मंजूर हुआ है।
;