Thursday 25 August 2011

प्राइवेट पॉलीटेक्निक लेंगे एक समान फीस

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश के प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेजों व इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा कर रहे विद्याíथयों और उनके अभिभावकों के लिए खुशखबरी है। पॉलीटेक्निक द्वारा अब विद्यार्थियों से एक समान फीस ली जाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. अवतार ¨सह और हरियाणा प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेज ऑनर्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में यह सहमति बनी। एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिपाल गहलोत के नेतृत्व में और पदाधिकारी विभिन्न मांगों के बारे में चर्चा के लिए रविवार को महानिदेशक से मिले थे। एसोसिएशन ने हरियाणा के सभी प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेजों में फीस का ढांचा एक समान किए जाने की मांग की। महानिदेशक ने इसे स्वीकार कर लिया और जल्द ही विभागीय कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। एसोसिएशन ने सरकारी कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी किए जाने का मुद्दा भी उठाया गया लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। प्राइवेट कॉलेजों के लिए सिरदर्द बने कुछ नियमों और शर्तो के संबंध में चर्चा हुई। महानिदेशक डॉ. अवतार ¨सह ने भरोसा दिलाया कि इन नियमों को सुविधाजनक बनाए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीसी) को लिखा जाएगा। सरकार की योजना के तहत अनुसूचित जाति के विद्याíथयों को छात्रवृत्ति दी जाती है ¨कतु यह पैसा सीधा विद्याíथयों के पास जाने की वजह से कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं। ऋषिपाल गहलोत ने कहा कि एससी वर्ग के विद्याíथयों की योजना का रुपया सीधा कॉलेजों को दिया जाए। इससे कॉलेजों में विद्याíथयों की हाजिरी बढ़ेगी। पदाधिकारियों ने छात्रवृत्ति के रुपये समय से भी जारी कराए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि पिछला रुका पैसा भी जारी हो गया है।
;