जोगेंद्र गुप्ता, जींद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है। सरपंचों के मानदेय में 500 रुपये, पंचायत सदस्य 200, पंचायत समिति सदस्य 250, जिला परिषद सदस्य 500, जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, पंचायत समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के मानदेय में 1500 रुपये की वृद्धि होगी। सरपंचों की कैश इन हैंड राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किए जाने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। रविवार को हुडा ग्राउंड में राज्यस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि उन्हें पंचायतों पर पूरा भरोसा है, इसलिए उन्हें ज्यादा अधिकार दिए जा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को चाहिए कि हर काम को ईमानदारी से करें। महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज का सपना तभी पूरा होगा जब पंचायतों की पूरी भागीदारी होगी। हर गांव में 10-10 लाख की राशि से राजीव गांधी सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। अब तक 6 लाख 80 हजार प्लाट महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत अलॉट किए जा चुके हैं। उन्होंने पानी कादुरुपयोग रोकने का आ ान करते हुए इजरायली पद्धति को अपनाने का सुझाव दिया।