Monday, 23 January 2012

झाड़ू़ लगा जताया पात्र अध्यापकों ने रोष

भास्कर न्यूज,कुरुक्षेत्र

पात्र अध्यापक संघ के अंबाला मंडल की कार्यकारिणी की रविवार को जाट धर्मशाला में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कुरुक्षेत्र की अध्यक्षा मंजीत मोर ने की। इसके बाद सभी पात्र अध्यापकों ने बिरला मंदिर पर झाडू लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताया। मंजीत मोर ने कहा कि हाइकोर्ट द्वारा तय समय सीमा के बाद भी सरकार का नियमित शिक्षकों की भर्ती ना करना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापकों के साथ सरेआम अन्याय हो रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर शिक्षा के अधिकार कानून को तो लागू कर दिया है लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही। मोर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे गेस्ट टीचर्स पात्रता परीक्षा को पास किए बिना ही लगे हुए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य अंधेेरे में है। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर्स का कार्यकाल बढ़ाने के लिए लगातार प्रदेश सरकार बहाने बनाती आ रही है। इसलिए मजबूरन पात्र अध्यापकों को अब सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई छेडऩी पड़ेगी। पात्र अध्यापकों ने कहा कि जब तक गेस्ट टीचर्स को हटाकर पात्र अध्यापकों को रोजगार नहीं दिया जाएगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में जसबीर सिंह, संदीप चौधरी, शाकुंभरी देवी, तिलकराज और रविंद्र मौजूद रहे।
;