चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कर्मचारियों के बच्चों को हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के समान आरक्षण दिए जाने की मांग संबंधी याचिका पर जवाब देने के लिए सरकार ने समय की मांग की है। हरियाणा सरकार ने कोर्ट को बताया है कि हाईकोर्ट कर्मचारियों के बच्चों को हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के समान आरक्षण दिए जाने संबंधी मामले को विचार के लिए मुख्य सचिव के पास भेज दिया गया है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में इंटीग्रेटिड बीए-एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स में प्रवेश की प्राथी छात्रा कंचन सिंधू ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने उसे बीए-एलएलबी कोर्स में हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर दाखिला नहीं दिया है जबकि उसके पिता राजिंदर सिंधू पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत हैं।