कैथल, जासंकें: खेलों कोप्रोत्साहन देने के लिए जहां राज्य सरकार तरह-तरह की घोषणाएं कर रही है, वहीं शिक्षा विभाग स्कूली स्तर पर सुविधा में कटौती कर रहा है। नए फैसले में स्कूलों में खेल किट के लिए दी जाने वाली राशि बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर दी गई है। अब खिलाडि़यों को 500 की बजाय 300 रुपये ही मिलेंगे। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों में खेल प्रतिभाओं में निखार के लिए ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनमें भाग लेने वाले खिलाडि़यों को शिक्षा विभाग की तरफ से चाइल्ड वेलफेयर फंड के तहत 500 रुपये की राशि खेल किट के लिए दी जाती है।