जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला पुलिस ने रुपये लेकर टीईटी (टीचर इलिजीबिलिटी टेस्ट) पास करवाने वाले गिरोह को बेनकाब किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर इनसे करीब साढ़े 40 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों में बेरोजगार यूनियन के नेता व उसके तीन साथी शामिल हैं। शनिवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेरोजगार यूनियन का नेता पवन कुमार पुत्र बची ल्लसिंह निवासी संगरूर व उसके तीन साथी लखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह व वरिंदर सिंह ने टीईटी में विद्यार्थियों को पास करवाने संबंधी रकम इकट्ठी की है। पुलिस ने एआईजी इंटेलीजेंस और सीआईडी से मिलकर सांझे आपरेशन के तहत उक्त व्यक्तियों को काबू किया। पुलिस ने पवन कुमार के घर से 4.49 लाख रुपये भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पर्चा दर्ज किया गया। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।