Sunday, 17 July 2011

रात दस बजे तक चली बीएड की काउंसिलिंग

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सर्वर में गड़बड़ी के कारण बीएड काउंसिलिंग के लिए आए छात्रों को शनिवार को भी परेशानी उठानी पड़ी। एक सेंटर पर रात दस बजे तक काउंसिलिंग चलती रही, जबकि दूसरे केंद्र पर आठ बजे तक कोड एलॉटमेंट का कार्य पूर्ण कर लिया गया। छात्रों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्र्वविद्यालय ने फाफामऊ स्थित बिल्डिंग में तीन और काउंटर खोल दिए। आज 20 से 30 हजार मेरिट रैंक के छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। राजर्षि टंडन मुक्त विवि के फाफामऊ स्थित बिल्डिंग में सुबह 9 बजे से रिपोर्टिग शुरू हुई। इस दौरान कुल 265 छात्र-छात्राओं ने रिपोर्टिग की। 11 बजे कोड लॉक करने की बारी आई तो सर्वर डाउन था, जिससे काउंसिलिंग करीब एक घंटे देरी से शुरू हुई। इससे छात्र आक्रोशित हो उठे। दोपहर में वीसी प्रो. नागेश्र्वर राव भी सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने छात्रों की सुविधाओं के लिए तीन अतिरिक्त काउंटर खुलवा दिए, जिससे भीड़ थोड़ी छंट गई। रात दस बजे तक चली काउंसिलिंग के दौरान 260 छात्र-छात्राओं ने कोड लॉक किए। जिन छात्र-छात्राओं ने कोड लॉक कर लिए, उन्हें रविवार को एलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। जिन्हें आज एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया गया, वह तीन दिन के अंदर फीस काउंसिलिंग सेंटर पर अवश्य जमा कर दें। पीआरओ प्रभात मिश्र ने बताया कि रविवार को 30 से 40 हजार रैंक के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि रिपोर्टिग के बाद सारी प्रक्रिया रुहेलखंड विवि से संचालित होती है। इससे बीच-बीच में दिक्कतें आ जाती है। वहीं नैनी कार्यालय के मुताबिक हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग तीन सौ अभ्यर्थियों ने कोड लाक कर लिए। सुबह लगभग साढ़े दस बजे सर्वर खुलते ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। शुक्रवार को कोड लाक करने वाले अधिकांश लोगों को एलाटमेंट लेटर भी आज उपलब्ध करा दिया गया। बारिश से कुछ बाधा जरूर आई लेकिन इसके बाद कोड लॉक करने की प्रक्रिया ने गति पकड़ी। कुछ छात्रों ने जरूर यह आरोप लगाया कि उन्हें कम कोड लॉक करने दिया गया। तीन दिन में लगभग एक हजार छात्रों ने कोड लॉक किए।
;