Wednesday, 20 April 2011

मिडिल स्कूलों में लगेंगे गणित के भी शिक्षक

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश में उन मिडिल स्कूलों में अब गणित के शिक्षक भी भेजे जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या सौ अथवा उससे अधिक है। मौलिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला में हाल में चयनित गणित अध्यापकों की तैनाती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग में सबसे पहले अधिक छात्रों वाले स्कूलों में गणित के शिक्षक भेजे जा रहे हैं। सरकार ने हाल ही में एक हजार से ज्यादा गणित शिक्षकों का चयन किया है। राज्य में 100 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों की संख्या तीन हजार के आसपास बताई जाती है। लेकिन गणित अध्यापकों की काउंसलिंग इस बात को ध्यान में रखकर की जा रही है जिससे अधिक जरूरतमंद स्कूलों में गणित अध्यापक पहले भेज दिए जाएं। इन स्कूलों में अभी तक विज्ञान अध्यापक ही गणित विषय पढ़ाते हैं। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मलिक ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
;