पानीपत, जागरण संवाद केंद्र : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दो डीएड कॉलेजों की मान्यता रद कर दी है। दोनों कालेजों के खिलाफ बीते दिनों बोर्ड कार्यालय में शिकायत हुई थी। खास बात है कि बोर्ड ने इन कालेजों की मान्यता तब रद की है जब 23 अप्रैल से डीएड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बोर्ड के इस फैसले से दोनों कालेजों के 73 विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। प्रदेश भर के डीएड कालेजों में 23 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो रही हंै। विद्यार्थियों को रोल नंबर भी आवंटित कर दिए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले शिक्षा बोर्ड की तरफ से पत्र जारी कर पानीपत के दो डीएड कॉलेजों की मान्यता रद करने की सिफारिश की गई है। बोर्ड के इस फैसले से सीपीटी डीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन महराना व एवीएस डीएड कालेज ऑफ एजुकेशन महराना में प्रथम सेमेस्टर में दाखिल विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। बोर्ड की तरफ से यह फैसला कालेज के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद लिया गया है। ज्ञात हो कि डीएड कॉलेज के संचालन में बरती जा रही अनियमितता को लेकर छात्रों ने शिकायत की थी। बोर्ड के अधिकारियों ने जांच के दौरान शिकायतों को सही ठहराते हुए कालेज की मान्यता रद करने की सिफारिश की है। शिक्षा बोर्ड के जिला सुपरिटेंडेंट बलवान सिंह का कहना है कि पानीपत जिले के दो डीएड कालेजों (एवीएस व सीपीटी कालेज महराना) की मान्यता रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मान्यता न मिलने की वजह से दोनों कालेजों के विद्यार्थी शनिवार से शुरू हो रहे डीएड की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। एसजीएम कालेज भी घेरे में : बोर्ड ने एसजीएम कालेज, डाहर में डीएड द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत चार छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया गया है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इस कालेज में भी अनियमितता होने के संदेह पर यह कदम उठाया गया है।