Saturday 23 April 2011

शिक्षकों को मिलेगा सुशीला स्मृति अवार्ड

भिवानी, मुख्य संवाददाता : शिक्षा किसी भी समाज व राष्ट्र की नींव होती है और नींव जितनी अधिक मजबूत होगी, समाज व राष्ट्र उतना ही अधिक सशक्त व सम्पन्न होगा। इसीलिए राज्य सरकार ने शिक्षा रूपी नींव को मजबूत करने के लिए सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल को एक रोल मॉडल के रूप में शुरू किया है। ये बात मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिसर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल का लोकार्पण करने के उपरान्त अलंकरण समारोह में कही। मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैडल प्रदान किए तथा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के मुखियाओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2011 की परीक्षाओं से शिक्षा -परीक्षा संबंधी कार्यो में सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षक अथवा शिक्षिका को सुशीला स्मृति पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। इस लैब स्कूल में कला, शिल्प, टैकAोलाजी, संगीत और नृत्य का अनूठा समावेश होगा। उन्होंने कहा कि यह स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा चलाया जाएगा और श्रीराम शिक्षण समिति इसे तकनीकी सहायता देगा। इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान मंत्री श्रीमती किरण चौधरी, राजस्व मंत्री सतपाल सांगवान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह, शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एवं हरियाणा विद्यालय बोर्ड की अध्यक्ष सुरीना राजन तथा श्रीराम फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मन्जू भरत राम ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी, पूर्व मंत्री बहादुर सिंह, पूर्व विधायक रणबीर महेन्द्रा, जगजीत सिंह सांगवान, सोमवीर सिंह, डॉ. शिवशंकर भारद्वाज, शशी रंजन परमार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव संदीप सिंह, बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
;