Saturday, 23 April 2011

बैकलॉग जल्द पूरा करें : भुक्कल

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने वीरवार को अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी विभागों में विकलांगों के लिए आरक्षित पदों का बैकलॉग भरने के लिए विशेष भरती अभियान चलाया जाए। उन्होंने ये निर्देश वीरवार को यहां विकलांग जन अधिनियम 1995 के तहत गठित राज्य समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
भुक्कल ने बताया कि विभागों को कहा गया है कि वे 31 मई तक सभी रिक्त पदों की सूची का मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजें। विभागों में इस समय विकलांग कोटे के 1392 पद खाली हैं। जिला स्तर पर बैकलॉग की भरती के लिए विशेष रोजगार कार्यालय खोले जाएंगे ताकि विकलांगों को कोई असुविधा न हो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विकलांग की विभिन्न छह श्रेणियों के लिए विशेषज्ञों की विशेष भरती भी की जाएगी। विकलांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए पदों की प्रकृति के अनुरूप पदों का हस्तांतरण भी किया जाए। गीता भुक्कल ने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा इस बैकलॉग को भरने के लिए गंभीर हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कहा था कि जो योजनाएं शुरू करें, उन्हें उसी तत्परता से लागू करें। बैकलॉग भरने की समय सीमा सुनिश्चित हो। चयन आयोगों के साथ साल में दो बार समन्वय बैठक की जाए। नि:शक्त व्यक्तियों के उपकरणों के अनुसंधान कार्य के लिए 50 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया जाएगा।
चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक लेतीं शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल।
;