Wednesday, 13 April 2011

गेस्ट टीचरों के समायोजन के लिए काउंसलिंग

जींद, जागरण संवाद केंद्र : काफी समय से समायोजन के इंतजार में बैठक प्रदेश के विभिन्न जिलों के अतिथि अध्यापकों की समायोजन प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग 13 अप्रैल को होगी। जिसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश में कहा गया है कि 13 अप्रैल को समायोजन के लिए चयनित अतिथि अध्यापक काउंसलिंग के लिए शिक्षा सदन पंचकूला पहुंचे। स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी मेमो नंबर-13/42-2010 एचआरएम 2(3) में कहा गया है कि लेक्चरार, मास्टर, सीएंडवी और जेबीटी के पदों पर कार्यरत अतिथि अध्यापकों के दोबारा समायोजन के लिए चयनित 60 अध्यापकों की काउंसलिंग 13 अप्रैल को शिक्षा सदन पंचकूला में होगी। काउंसलिंग के लिए चयनित किए गए अतिथि अध्यापकों में पानीपत से सुरेंद्र कुमार, वीना कुमारी, सरोज देवी, करनाल से ललिता रानी, कुरुक्षेत्र से सीमा, गुरदेव सिंह, रीना रानी, शालिनंदा मोहन, जसविंद्र कौर, यमुनानगर से सुमन शर्मा, कैथल से रामफल, संदीप, ममता रानी, पूनम, अंबाला सिटी से गीतारानी, फतेहाबाद से रेखा रानी, अमृत सिंह, जगदीश सिंह, नरेंद्रपाल, हरदयाल सिंह, कुलजीत सिंह, स्नेहलता के नाम शामिल हैं।
;