Sunday, 4 March 2012

पात्र अध्यापकों को जल्द भर्ती की उम्मीद

चंडीगढ़, 3 मार्च (हप्र)। पिछले एक साल से नियमित भर्ती की बाट जोह रहे पात्र अध्यापकों ने गैस्ट के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है। हिसार के मधुबन पार्क में एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने सरकार पर आरोप लगाया कि माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद भी हरियाणा सरकार भर्ती प्रक्रिया में सुस्त रवैया अपनाए हुए है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन चमारखेड़ा ने सरकार से मांग की कि गरीब, किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द भर्ती का विज्ञापन जारी करे। बैठक में विनोद कुमार ने गैस्ट के हटाए जाने के पश्चात उनके स्थान पर फ्री में पढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा ताकि जब तक नियमित भर्ती पूरी हो तब तक सरकार स्कूलों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने 4 मार्च को 2 बजे आशा हाई स्कूल मात्रश्याम की मीङ्क्षटग के बारे में भी सूचित किया। इस अवसर पर संजय रेवड़ी, आजाद बिश्नोई, सुनील पूनिया व अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में पात्र अध्यापक मौजूद थे।
;