चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : सरकार ने स्कूली शिक्षकों का वेतन बकाया एक पखवाड़े में देने का भरोसा दिया है। स्कूल स्तर के 13 शिक्षक संगठनों की बैठक में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. सतबीर सैनी ने रुके हुए वेतन के बजट को 15 दिन के भीतर जारी कराने का भरोसा दिलाया है। यह भी आश्वासन दिया है कि वेतन विसंगतियां दूर करने का मामला वेतन विसंगति कमेटी को भेज दिया जाएगा। पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय में शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन डा. सतबीर सैनी ने बजट अधिकारियों को आदेश दिए कि वह हर श्रेणी के शिक्षकों के रुके हुए वेतन का बजट एक पखवाड़े के भीतर जारी करें, ताकि उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े। हसला के प्रदेशाध्यक्ष किताब सिंह मोर, संस्कृत अध्यापक संघ के प्रांतीय महासचिव रामप्रसाद शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद ठाकरान व मास्टर वर्ग एसो. के अध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि शिशु देखभाल अवकाश मुखिया को दो दिनों के अंदर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजना होगा। सात दिनों के अंदर निदेशालय को केस भेजा जाएगा जिस पर फैसला प्राथमिकता के आधार पर निदेशालय करेगा। बैठक में केंद्र की तर्ज पर वेतनमान दिए जाने का मामला वित्त विभाग को भेजने का आश्र्वासन दिया गया है। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिए जाने पर निदेशक ने जिला उपायुक्तों को हिदायतें भेजने का निर्देश दिया।