Friday, 2 December 2011

पंजाब में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का मामला लटका

पंजाब सरकार द्वारा नियुक्त किए जाने वाले तीन सूचना आयुक्तों की नियुक्ति लटक गई है। यह स्थिति पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में इस मामले पर लगी रोक हटाने से संबंधित याचिका की सुनवाई न होने से बनी है। सुनवाई तकनीकी कारणों से नहीं हो सकी। बाद में हाई कोर्ट ने इस मामले को अगली सुनवाई तक के लिए टाल दिया। जस्टिस एमएम कुमार एवं जस्टिस आरएन रैना की खंडपीठ ने मामले की आगामी सुनवाई सात जनवरी के लिए निर्धारित की है। इस मामले में हाई कोर्ट ने 17 नवंबर को आदेश जारी कर पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सूचना आयुक्तों की नियुक्ति किए जाने पर रोक लगा दी थी। पिछली सुनवाई में अदालत ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए कहा था कि पंजाब पब्लिक कमीशन के चेयरमैन की नियुक्ति के मामले में हाई कोर्ट की पूर्ण खंडपीठ ने अहम पदों पर नियुक्ति किए जाने के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं, उन्हीं निर्देशों के तहत इन पदों को भरा जाए। उधर, पंजाब सरकार द्वारा सूचना आयुक्त पद पर अजीत सिंह चंदुराईयां को नियुक्त किए जाने को मुख्यमंत्री, विपक्ष एवं कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी थी। वहीं, सिलेक्शन कमेटी ने तीन अन्य नाम सुरेंद्र अवस्थी, इंदरजीत सिंह चंदुराइयां और रिटायर्ड आईएएस नरिंद्रजीत सिंह के नामों पर अपनी सहमति दे दी थी। लिहाजा मामले की सुनवाई टलने से इनकी नियुक्ति प्रक्रिया एक माह के लिए लटक गई है। सनद रहे कि सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर अधिवक्ता एचसी अरोड़ा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि नियुक्तियां तय प्रावधानों के तहत नहीं हो रही हैंऔर इनकी नियुक्ति पर रोक लगनी चाहिए।
;