Tuesday 6 December 2011

435 विशेष शिक्षक होंगे भर्ती

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश में मानसिक विकलांग, दृष्टिहीन और बधिर बच्चों को शिक्षित करने के लिए राज्य सरकार जल्दी ही अनुबंध आधार पर 435 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। शिक्षकों की अनुबंध अवधि एक वर्ष के लिए रहेगी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने सोमवार को यहां बताया कि प्रदेश शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी बच्चों को अनिवार्य तथा निश्शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और विशेष रूप से नि:शक्त बच्चों को शिक्षा द्वारा मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। शिक्षा विभाग ने अनुबंध आधार पर विशेष शिक्षकों/रिसोर्स टीचर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें मानसिक विकलांगों, दृष्टिहीनों तथा बधिरों के लिए शिक्षकों के 145-145-145 पदों पर भर्ती की जाएगी।
;