Tuesday, 6 December 2011

आइएएस संजीव के खिलाफ आरोप तय

चंडीगढ़, जासं : हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद (एचपीएसपीपी) की किताबों की छपाई के घोटाले के बाद इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीद संबंधी एक अन्य मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने आइएएस संजीव कुमार के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। संजीव कुमार पर हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परिषद में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते वीडियो सीडी की खरीद में अनियमिताएं बरतने के आरोप तय किए गए हैं। ये सीडी स्कूली छात्रों के लिए खरीदी गई थीं। सीबीआइ ने हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद की किताबों की छपाई में करोड़ों के घपले का पर्दाफाश किया था। हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और 1985 बैच के आइएसएस अधिकारी संजीव कुमार पर अपने कार्यकाल के दौरान चहेतो को लाभ पहुंचाने के लिए सामान महंगे दाम पर खरीदने का आरोप था। सीबीआइ ने किताब छपाई सहित संजीव कुमार के खिलाफ कुल सात मामले दर्ज किए। जांच के बाद सीबीआइ ने आइएएस संजीव कुमार पर भ्रष्टाचार और अपने पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया था। मामले में संजीव कुमार जमानत पर चल रहे हैं। सीबीआइ अदालत में ही किताब छपाई घोटाले के मामले में पहले ही आरोप तय किए जा चुके थे।
;