Monday, 5 December 2011

टीचर स्टेट अवार्ड के लिए मिल सकती है अंकों में छूट

हरियाणा सरकार वर्ष 2010 के टीचर्स स्टेट अवार्ड की पात्रता के लिए तय अंकों में छूट दे सकती है। इसका लाभ उन टीचर्स को मिल सकता है जो इस साल घोषित क्राइटेरिया में कवर नहीं होते। मजे की बात यह है कि अंकों में छूट की वजह अवार्ड देने में हुई देरी बनी है। कायदे से अवार्ड 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर दिए जाने थे और इसके लिए आवेदनों पर जिला शिक्षा अधिकारियों की रिकमंडेशन 25 अगस्त तक मांगी गई थी। तब तक कुल 43 आवेदन मिले जबकि अवार्ड कुल 90 हैं।

इसी दौरान पहले हिसार संसदीय सीट और अब आदमपुर व रतिया विधानसभा सीट के उप चुनाव आ गए। मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते अवार्डी टीचरों की लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई थी। इस बीच कई टीचर्स की यूनियन ने 18 नवंबर को वित्तायुक्त व प्रधान सचिव सुरीना राजन से बैठक के दौरान अन्य मसलों के साथ टीचर्स अवार्ड के लिए न्यूनतम पात्रता अंक 70 प्रतिशत की बजाय 50 प्रतिशत रखने का आग्रह भी किया ताकि ज्यादा टीचर अवार्ड के दावेदार बन सकें। पिछले साल 156 आवेदन मिले और 34 टीचर्स को अवार्ड मिला था। शिक्षा निदेशालय ने सुरीना राजन के साथ हुई टीचर्स यूनियन की बैठक के आधार पर राज्य में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अवार्ड के दावेदारों के लंबित बाकी आवेदन 7 दिसंबर तक भेजने को लिखा दिया है।
;