Tuesday 15 November 2011

शिक्षा स्तर सुधारने में जुटेंगे पांच देश

बलवान शर्मा, भिवानी आपसी मतभेद भुला भारत व पाकदोस्ती के राह पर चले, अब दोनों देश शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर भी एक साथ नजर आएंगे। भारत-पाक, ब्रिटेन, नेपाल, भूटान व श्रीलंका सहित देशभर के शिक्षाविद् 23 से 25 नवंबर तक गुड़गांव में एकत्रित होंगे। कोबसे (सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन की मेजबानी इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड करने जा रहा है। इस वजह से इस सम्मेलन का हरियाणा के लिए विशेष महत्व है और आने वाले वक्त में इस सम्मेलन के सुझावों का असर शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर दिखाई देगा। शिक्षा बोर्ड की शैक्षिक शाखा के सूत्रों ने बताया कि कोबसे ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने, देश के शिक्षा बोर्डो की सामान्य व प्रशासनिक कार्यशैली और शिक्षा की गुणवत्ता के मुद्दे पर 23 से 25 नवंबर तक सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। इस सम्मेलन की मेजबानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड करेगा और यह सम्मलेन गुड़गांव में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में पाकिस्तान, भुटान, नेपाल, श्रीलंका व इंग्लैंड के शिक्षाविद् भाग लेंगे। इस सम्मेलन को लेकर शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव चंद्रप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सम्मेलन से शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार आएगा।
;