Saturday 9 April 2011

गांवों में नए सत्र से विज्ञान व वाणिज्य संकाय में दाखिले

भिवानी, संजय वर्मा : ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के प्रति घटते रुझान को बढ़ाने के लिए नए शिक्षा सत्र से सरकारी स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य संकाय शुरू किए जाएंगे। गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में अगर 20 बच्चे भी दाखिला लेने की इच्छा रखते हैं तो विभाग शिक्षकों की व्यवस्था करेगा। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को दाखिला दिलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। स्कूलों में विज्ञान व वाणिज्य संकाय में उत्कृष्ट वार्षिक परीक्षा परिणाम वाले छात्रों की उपलब्धियों को भी स्कूल के बाहर सूचना पट्ट पर अंकित किया जाएगा। शिक्षा विभाग विद्यालयों के विज्ञान और वाणिज्य संकाय की समय-समय पर स्कूलों से रिपोर्ट भी तलब करेगा। शिक्षा विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो कई गांव अब भी विज्ञान की राह से कटे हुए हैं। ऐसे गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान और वाणिज्य संकार में छात्रों की संख्या पर्याप्त होने पर पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। पिछले कुछ वर्षो के दौरान विभागीय सर्वेक्षण में यह भी सामने आया था कि इन विषयों के प्रति छात्रों का रुझान काफी घटता जा रहा है।
;