Tuesday 15 November 2011

टीईटी में अव्यवस्था, कई जगह बवाल

राजधानी में भी दो फीस आवेदक गैर हाजिर रहे। परीक्षा केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ में महिला अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा थी।
लखनऊ (एसएनबी)। 
सूबे के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में भारी अव्यवस्था रही। फैजाबाद, बरेली व झांसी में गलत बुकलेट बांट दी गयी। पेपर लीक की आशंका जताते हुए छात्रों ने फैजाबाद, बरेली और झांसी में जमकर हंगामा किया। मिल्कीपुर (फैजाबाद) में छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर मार्ग जाम कर दिया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। फैजाबाद के ही कुमारगंज में द्वितीय पाली की परीक्षा तीन घंटे देर से शुरू हुई और शाम सात बजे के बाद खत्म हुई। यहां भी छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए बवाल किया। केन्द्र व्यवस्थापक ने यहां बाद में अभ्यर्थियों की बुकलेट बदल दी। इस केन्द्र पर दोनों पालियों में बुकलेट में बड़े पैमाने पर खामियां मिलीं। टीईटी परीक्षा के आयोजक व माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने बताया कि रद परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रविवार को दुबारा करायी जाएगी, लेकिन रिजल्ट एक साथ निकाला जाएगा। राजधानी में राजकीय जुबिली इंटर कालेज केन्द्र पर द्वितीय पाली के प्रवेशपत्र को लेकर अभ्यर्थियों के परिजनों ने जमकर नारेबाजी की, लेकिन व्यवस्था संभाले संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रवेशपत्र जारी कराने से हाथ खड़े कर दिये। इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छिटपुट घटनाओं को छोड़ परीक्षा के सफल सम्पन्न होने का दावा किया है। टीईटी की मेरिट से ही प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसको देखते हुए सुरक्षा में मुस्तैदी बरती गयी, लेकिन यह बरकरार न रह सकी। फैजाबाद (शेष पेज 13 पर) गलत बुकलेट बंटने से तीन केन्द्रों की परीक्षा निरस्त इनमें बरेली का एक व फैजाबाद के दो केन्द्र रविवार को होगी दोबारा परीक्षा रिजल्ट एक ही साथ आएगा झांसी में अभ्यर्थियों व पुलिस में झड़प फैजाबाद के एक केन्द्र पर परीक्षा का बहिष्कार लाठीचार्ज में एक छात्र घायल कुमारगंज में तीन घण्टे देर से हुई परीक्षा राजधानी के जुबिली इंटर कालेज में प्रवेश पत्र को लेकर हंगामा दस फीसद अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की टीईटी परीक्षा से भी दस फीसद अभ्यर्थियों ने किनारा कर लिया। सूबे भर में 90 फीसद अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।
दस फीसद अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की टीईटी परीक्षा से भी दस फीसद अभ्यर्थियों ने किनारा कर लिया। सूबे भर में 90 फीसद अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। राजधानी में भी दो फीस आवेदक गैर हाजिर रहे। परीक्षा केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ में महिला अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा थी
फर्जी पेपर बेचने वाले दो गिरफ्तार

16 लाख रुपये व जीराक्स मशीन बरामद प्रतापगढ़ के प्राइमरी स्कूल का शिक्षक निकला मास्टर माइंड बलिया, इलाहाबाद व प्रतापगढ़ के चार अभ्यर्थियों को दो से पांच लाख रुपये में बेचे प्रश्न पत्र
लखनऊ (एसएनबी)। राजधानी में टीईटी का फर्जी हल प्रश्न पत्र बेचने वाले दो लोगों को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की लिखापढ़ी कैसरबाग कोतवाली में हुई है। गिरफ्तार लोगों में प्रतापगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल का शिक्षक शामिल है जो फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। इनका एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से फर्जी हल प्रश्न पत्र की छायाप्रति, 16 लाख रुपये व जीराक्स मशीन बरामद हुई है। ये फर्जी हल प्रश्न पत्र दो से पांच लाख रुपये में बेच रहे थे।
;