Tuesday 15 November 2011

आखिरी दिन भी नहीं भरी डीएड की सीटें

स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में सोमवार को काउंसलिंग के आखिरी दिन भी डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की सीटें नहीं भरी जा सकीं। आखिरी दिन बीसी-ए, बीसी-बी और एससी श्रेणी की काउंसलिंग हुई। अधिकारियों द्वारा कॉमर्स के छात्रों की संख्या कम देखते हुए कॉमर्स की सीटों की आट्र्स संकाय में तबदील कर दिया। इसके बावजूद सीटें नहीं भरी जा सकीं। सोमवार को कुल 373 सीटें भरी गई। इन छात्रों को 15 से 17 नवंबर के बीच कालेज में जाकर फीस जमा कराना अनिवार्य होगा। समय रहते फीस जमा न कराने पर दाखिला रद्द समझा जाएगा। डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि सीटों को आट्र्स संकाय में तबदील किए जाने के बावजूद भी नहीं भरा जा सका। कुल 373 दाखिलों में 91 लड़कों व 282 लड़कियों के दाखिले हुए। बीसी-ए श्रेणी में 108, बीसी-बी श्रेणी में 113 और एससी श्रेणी में 152 छात्रों के दाखिले हुए।
;