Thursday, 6 October 2011

अब वार्षिक सिस्टम से मिलेगा छुटकारा

बलवान शर्मा, भिवानी जब आप तैयार, तभी परीक्षा और अगले माह ही रिजल्ट। अब परीक्षा देने के लिए न तो सालभर इंतजार करना होगा और न ही कोई दूसरी बंदिश। हां इसके लिए हरियाणा ओपन स्कूल से एनरोलमेंट जरूरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन अगले शिक्षा सत्र से ऑन डिमांड एग्जामिनेशन सिस्टम लागू करने जा रहा है। इस सिस्टम के लागू होने पर ओपन स्कूल वार्षिक परीक्षा के झंझट से परीक्षार्थियों को मुक्ति दे देगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के ओपन स्कूल निदेशालय ने इस संबंध में प्रपोजल तैयार कर लिया है। इस पर जल्द ही अंतिम मुहर लगाई जानी है। शिक्षा बोर्ड प्रशासन इस नए प्रस्ताव के प्रति काफी गंभीर है। शिक्षा बोर्ड प्रशासन का मानना है कि ओपन स्कूल के माध्यम से पढ़ने वाले छात्र स्वयंपाठी होते हैं और वे पढ़ाई के साथ-साथ कोई दूसरा कार्य भी करते हैं। ऐसे में परीक्षा बाधक न बने, इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने ऑन डिमांड एग्जामिनेशन सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। ऑनलाइन आवेदन करना होगा : ऑन डिमांड एग्जामिनेशन के लिए परीक्षार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि यह जरूरी है कि उक्त छात्र का एनरोलमेंट हरियाणा ओपन स्कूल में पहले से हो। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा की बजाए अब अगले शिक्षा सत्र से हर माह परीक्षा का प्रावधान किया गया है। परीक्षा का परिणाम अगले माह घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेमेस्टर परीक्षाओं, री-अपीयर और वार्षिक परीक्षाओं की अवधि के दौरान ये परीक्षाएं नहीं होंगी। ओपन स्कूल की हर माह होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बोर्ड मुख्यालय भिवानी में ही बनाए जाएंगे। हरियाणा ओपन स्कूल के माध्यम से चालू शिक्षा सत्र में 63 हजार छात्रों ने एनरोलमेंट कराया हुआ है। परीक्षाओं पर नजर रखेंगे 258 उड़नदस्ते : भिवानी, जासंकें: प्रदेश में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेमेस्टर परीक्षाओं में 258 उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर रखेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा ड्यूटी को अनिवार्य घोषित किया गया है। इसमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 8 लाख 31 हजार 898 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इनके लिए 1646 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
;