Thursday 29 September 2011

एसएससी की शुचिता पर सवाल

इलाहाबाद, अमरीश शुक्ल : कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती पर अंगुली उठने लगी है। केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) के उप निरीक्षक पद के लिए परीक्षा देने वाले कई अभ्यर्थियों ने एसएससी की शुचिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभ्यर्थियों ने एसएससी के चेयरमैन, एनके रघुपति से पूछा है कि सीपीओ एसआइ में टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थी अंबाला के एक ही सेंटर से कैसे? साथ ही आरोप लगाया है कि एक ही क्रम में न सिर्फ अनुक्रमांक दिए गए, बल्कि कुछ अभ्यर्थियों को एक ही कक्ष में बैठने की सहूलियत भी मुहैया कराई गई। कर्मचारी चयन आयोग ने एक प्रयोग करते हुए ट्ििवट के माध्यम से एनके रघुपति से सीधे सवाल करने और शंका समाधान की सहूलियत प्रदान की थी। यह सहूलियत आयोग के लिए मुसीबत साबित होती दिख रही है। अभ्यर्थी अब न सिर्फ परीक्षा की तारीख, परीक्षा परिणाम व रिक्तियों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, बल्कि परीक्षा की शुचिता पर भी सवाल उठा रहे हैं। सीपीओ एसआइ के कई अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थियों के अंबाला के सेंटर 003 से आने पर सवाल खड़ा कर दिया है। यही नहीं प्रश्न पत्र के ए, बी और डी पार्ट में कई अभ्यर्थियों के एक समान अंक पाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।
;