चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : स्कूलों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के संपूर्ण मूल्यांकन के लिए चालू शैक्षणिक सत्र से सतत व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) रिपोर्ट कार्ड शुरू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने शुक्रवार को शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू करने के संबंध में शिक्षा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतत व्यापक मूल्यांकन कार्ड को राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, गुड़गांव ने तैयार किया है। यह कार्ड पहली एवं दूसरी कक्षा, तीसरी से पांचवीं कक्षा तथा छठीं से आठवीं कक्षा के लिए विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। मिड-डे मील सहित अन्य फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि जिन जिलों में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अनियमिताओं की शिकायत पाई गई है वहां दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में सामान की खरीद से संबंधित अनियमिताओं के मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान, साक्षर भारत मिशन, सबला सहित सभी केंद्रीय योजनाओं से मिल रही सहायता राशि का सही इस्तेमाल भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन, महानिदेशक विजयेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनदीप सिंह बराड़, स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सचिव शेखर विद्यार्थी, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि सूरज कुमार तथा सलाहकार प्रियंका, शुभराम विशिष्ट सहित सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राध्यापक भी उपस्थित थे।