चंडीगढ़, जाब्यू: शिक्षा विभाग ने शिक्षक मूल्यांकन नीति प्रस्तावित कर उस पर प्रतिक्रिया मांगी है। विभाग के प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि प्रस्तावित शिक्षक मूल्यांकन नीति को विभाग की वेबसाइट पर डाला गया है। सभी संबंधित लोगों को डाक या ई-मेल के माध्यम से अपनी टिप्पणियां भेजने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना के अनुसार शिक्षकों का तीन बिंदुओं, नामत: स्व:मूल्यांकन, प्रबंधन मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग तथा प्रबंधन सुझाव के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए कुल अंक 100 होंगे। इनमें से 50 अंक विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों के लिए, 20 अंक प्रधानाचार्य के आकलन के लिए और 10-10 अंक स्कूल प्रबंधन एवं विकास कमेटी के लिए वर्ष के दौरान प्राप्त अतिरिक्त व्यावसायिक योग्यता और वर्ष के दौरान प्रशिक्षण में भागीदारी के होंगे।