Saturday 9 April 2011

सत्र के दौरान अब कभी भी हो सकेगा दाखिला

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने सभी सरकारी स्कूलों और अध्यापकों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों में बच्चों का शत-प्रतिशत दाखिला सुनिश्चित कराने की अपील की है। भुक्कल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिलों के लिए जन्म प्रमाणपत्र एवं स्थानांतरण प्रमाणपत्र जैसी बाधाओं को समाप्त कर सरल बनाया गया है और वर्ष के दौरान बच्चे कभी भी दाखिला ले सकेंगे। राज्य में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी स्कूलों में फीस तथा प्रभार को समाप्त किया जा चुका है। स्कूलों में विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात प्राथमिक स्तर पर 1:30 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1:35 किया गया गया है। भुक्कल ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम में उल्लेखित नियमों का पालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति में 75 प्रतिशत सदस्य अभिभावक एवं माता-पिता को बनाया गया है और 50 प्रतिशत महिलाओं को सदस्य बनाया गया है। बच्चों को मुफ्त वर्दी उपलब्ध कराने के लिए समितियों को लगभग 52 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
;