Monday, 27 February 2012

बेरोजगार पात्र शिक्षकों की सरकार को चेतावनी,एक अप्रैल से गेस्ट टीचरों को स्कूलों में नहीं घुसने देंगे-Amar Ujala State Page News Dated 27.2.12

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा के बेरोजगार पात्र अध्यापकों ने चेतावनी दी है कि वे एक अप्रैल से गेस्ट टीचरों को स्कूलों में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार ने अध्यापकों की नियमित भरती का विज्ञापन 15 मार्च तक जारी नहीं किया तो 25 मार्च से वे आमरण अनशन शुरू करेंगे।
पात्र अध्यापक संगठन के प्रधान राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अध्यापकों की नियमित भरती नहीं की जा रही है और सरकार उसमें रोड़े अटका रही है। हाईकोर्ट ने भी सरकार को नियमित भरती करने के निर्देश दिए हैं लेकिन सरकार ने अभी तक भरती प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गेस्ट टीचरों को सेवा में रखने के लिए नियमित भरती लटका रही है। शर्मा ने कहा कि जब तक नियमित भरती नहीं हो जाती तब तक पात्र अध्यापक मुफ्त में पढ़ाने को तैयार हैं।
संगठन की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि जांच में एक हजार से ज्यादा गेस्ट टीचरों को अवैध ढंग से रखना पाया गया है, लेकिन उन्हें अभी तक हटाया नहीं गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 15 मार्च तक नियमित भरती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ तो 25 मार्च से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। अगर सरकार ने एक अप्रैल को गेस्ट टीचरों को नहीं हटाया तो गेस्ट टीचरों को स्कूलों में घुसनेे नहीं देंगे। उन्होंने मांग की कि सभी रिक्त पदों पर सीधे भरती की जाए और स्क्रीनिंग प्रक्रिया बंद की जाए।
नियमित भरती की मांग को लेकर शिक्षा सदन पर प्रदर्शन
हरियाणा के बेरोजगार पात्र अध्यापक रविवार को पंचकूला के शिक्षा सदन में अधिकारियों को मांग पत्र सौंपते हुए।
;