•पांच तक भरती का विज्ञापन जारी करने की उठाई मांग
• अमर उजाला ब्यूरो
झज्जर। सरकार द्वारा भरती किए जाने की मांग उठा रहे पात्र अध्यापक संघ की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पांच फरवरी तक भरती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग उठाई। सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए पात्र अध्यापकों ने आरोप लगाया कि सरकार गेस्ट टीचर्स को बढ़ावा देने की सोच रखते हुए उनके साथ न्याय नहीं कर रही है। इससे पूर्व संघ का एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन स्थानीय श्री राम पार्क में हुआ।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार नियमित हुए अध्यापकों को भरती किए जोन के लिए ढुलमुल रवैया अपना रही है। सरकार हाईकोर्ट में 31 दिसंबर तक भरती करने के अपने ही शपथ पत्र से मुकर गई। संघ की उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि संघ नियमित अध्यापक भरती को लेकर आरपार का संघर्ष करेगा तथा गांव व खंड स्तर पर संघर्ष शुरू होगा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकरान ने नियमित अध्यापक भरती की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि संघ सदैव नियमित भरती का प्रबल समर्थक रहा है। सम्मेलन में सभी खंडों व जिला प्रधानों ने भाग लिया। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पारित किए गए प्रस्तावों में शिक्षक भरती बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की अविलंब नियुक्ति किए जाने, सभी रिक्त पदों पर भरती का विज्ञापन तुरंत जारी हो, एसएस मास्टर की चयन सूचि तुरंत जारी करें। इसके उपरांत उनकी ओर से शिक्षा मंत्री आवास पर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।