द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज
कुछ अभ्यर्थियों ने किया सनसनीखेज दावा, एडीएम सिटी, एसओजी, कंट्रोल रूम और आरपीएससी को फैक्स भेजे
राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से प्रदेश में बुधवार को होने जा रही द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के कुछ अभ्यर्थियों ने मीडिया, जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम और जिला कलेक्टर को फैक्स भेजकर शिकायत की है कि जयपुर में एक गिरोह इस परीक्षा में सामूहिक नकल कराएगा। अभ्यर्थियों ने बताया कि जो नाम वे उजागर कर रहे है, वे पहले भी आरपीएससी की परीक्षाओं में नकल कराते हुए पकड़े जा चुके है। वे इस संबंध में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पास भी गए थे, लेकिन एसओजी ने इसे अपने क्षेत्राधिकार के बाहर का मामला और कानूनी पेचीदगियां बताकर जिला प्रशासन के पास जाने को कहा। जबकि अभ्यर्थियों का दावा है कि इस गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट एसओजी के पास है। परीक्षा के लिए जिले में 267 केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर 99 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
शिकायत मिल चुकी है, ये हमारे लिए चुनौती......
॥इस बारे में अभ्यर्थियों ने मुझसे शिकायत की है। सामूहिक नकल की रोकथाम के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में 28 उडऩ दस्तों को अलर्ट कर दिया गया है। प्रत्येक सेंटर पर हमारे दो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस शिकायत को हमने चुनौती की तरह लिया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसे असामाजिक तत्वों को उनके इरादे में कामयाब नहीं होने देंगे। -रामअवतार मीणा, एडीएम (परीक्षा प्रभारी जयपुर)
शिकायत मिल चुकी है, ये हमारे लिए चुनौती......
॥इस बारे में अभ्यर्थियों ने मुझसे शिकायत की है। सामूहिक नकल की रोकथाम के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में 28 उडऩ दस्तों को अलर्ट कर दिया गया है। प्रत्येक सेंटर पर हमारे दो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस शिकायत को हमने चुनौती की तरह लिया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसे असामाजिक तत्वों को उनके इरादे में कामयाब नहीं होने देंगे। -रामअवतार मीणा, एडीएम (परीक्षा प्रभारी जयपुर)