Monday, 19 December 2011

विकलांग कोटे की सभी सीटें जल्द भरेंगे : भुक्कल

प्रदेश के सभी विभागों में विकलांग कोटे के रिक्त एवं बैकलॉग सभी पदों जल्द भरा जाएगा। शिक्षा विभाग के साथ-साथ सभी विभागों से विकलांग व अन्य खाली पड़े पदों की सूची मंगवाई गई है। एचटेट में विकलांग श्रेणी के परीक्षार्थियों को भी छूट दी जाएगी। यह बात प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने खरखौदा में सीपीएस जयवीर के पुत्र दीपक व पुत्रवधू को आशीर्वाद देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। हिसार में हुए दीपक के शादी समारोह में सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भाग लिया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि शिक्षक भर्ती बोर्ड का गठन करने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। प्रदेश में काफी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की जानी है। शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में पूरा खाका तैयार कर लिया है। सबसे अधिक भर्ती प्राथमिक अध्यापकों की होनी है। शिक्षा अधिकार नियमों के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में छात्रों की संख्या के मुताबिक प्रति 30 छात्रों पर एक शिक्षक भर्ती करने का निर्णय लिया गया है।
;