रोहतक
पात्र अध्यापक संघ की बैठक रविवार को प्रैस प्रवक्ता प्रेम अहलावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में मांग की गई कि सरकार को शीघ्र शिक्षकों की नियमित भर्ती करनी चाहिए। इस समय प्रदेश में लगभग 35 हजार शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। सरकार ने कोर्ट में हल्फनामा दायर कर 31 दिसंबर तक भर्ती करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यदि 10 जनवरी तक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं किया तो शिक्षामंत्री के निवास पर रैली की जाएगी।