Thursday, 8 December 2011

3400 भावी शिक्षकों को मिला शून्य

राज्य पात्रता परीक्षा में प्रदेश के 600 भावी शिक्षकों ने ओएमआर शीट में सवालों का जवाब देना ही उचित नहीं समझा, जबकि करीब साढ़े तीन हजार परीक्षार्थियों को शून्य अंक दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई एचटेट के परिणामों का विश्लेषण किया गया तो पता चला है कि करीब 600 भावी शिक्षकों ने ओएमआर शीट में जवाब नहीं भरे और उन्हें खाली छोड़ दिया। साथ ही करीब 3400 परीक्षार्थियों को शून्य अंक दिए गए हैं। हरियाणा पात्र अध्यापक संघ ने इसे कोड में गलती बताया है, वहीं बोर्ड अधिकारी उम्मीदवार की गलती मान रहे हैं। हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि शून्य अंक वाले उम्मीदवारों की ओएमआर सीट की रिचेकिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिचेकिंग करवाने की मांग को लेकर 15 दिसंबर को शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
;