हिसार, जागरण संवाददाता : शिक्षा विभाग द्वारा तय समय में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति न करने के विरोध में पात्र अध्यापक शिक्षक संघ 15 जनवरी को प्रदेशस्तरीय रैली करेगा। रविवार को ओपी जिंदल पार्क में हुई पात्र अध्यापक संघ की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश में नियमित अध्यापकों के 30 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं, लेकिन विभाग नियमित अध्यापक भर्ती नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि मार्च में सरकार ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा गया था कि दिसंबर माह तक भर्ती हो जाएगी, लेकिन अभी तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इसी नीति के खिलाफ सभी अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार संघ के नेतृत्व में 15 जनवरी को झज्जर में प्रदेशस्तरीय रैली करेंगे। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष पवन अन्ना, उपाध्यक्ष राजू न्याणा, महासचिव प्रदीप लांबा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, संगठन सचिव रामचंद्र, सहसचिव भूपसिंह, प्रेस प्रवक्ता शमशेर पूनिया व बरवाला के अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी को बनाया गया। इस मौके पर संघ की उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने सभी से संघ को गांव व ब्लॉक स्तर पर मजबूत करने का आ ान किया। इस अवसर पर पूनम, मुस्कान, नवीन, पवन, भूप सिंह, राजू नियाणा सहित अन्य पात्र अध्यापक उपस्थित थे।