Monday, 7 November 2011

कड़ी चौकसी के बीच हुई एचटेट परीक्षा

हिसार, जागरण टीम : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का दूसरा चरण रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कड़ी चौकसी के बीच जेबीटी व टीजीटी कैटेगरी में 602 केंद्रों पर लगभग 1,81,184 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रविवार को हजारों की संख्या में परीक्षार्थी फतेहाबाद जिले में बनाए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। रविवार को एचटेट की परीक्षा दो चरण में हुई, इसमें 14 हजार 2 सौ 60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हिसार में 47 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। भिवानी में एचटेट परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पहुंचने से पहले अग्नि परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ा। इसमें कुछ कामयाब हुए तो कुछ हाथ मलते रह गए। भिवानी जंक्शन पर पूरी तरह अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। रविवार सुबह जैसे ही भिवानी जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर कालका को जाने वाली 14795 एकता एक्सप्रेस गाड़ी लगी उसमें एचटेट परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों की भीड़ घुसने लगी। चंद ही मिनटों में गाड़ी के सभी पांच डिब्बे ठसाठस भर गए। सुबह जेबीटी व दोपहर को बीएड मास्टर के लिए एचटेट परीक्षा आयोजित की गई। एचटेट परीक्षा के लिए पानीपत जिले में जहां पहले दिन 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे वहीं दूसरे दिन 23 परीक्षा केंद्रों में जेबीटी व बीएड की एचटेट परीक्षा आयोजित की गई। एचटेट के लिए पानीपत में 45 केंद्र बनाए गए थे। समालखा में आठ व पानीपत में 37 सेंटरों पर 22 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने जेबीटी व टीजीटी की परीक्षा दी। सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर जेबीटी की परीक्षा हुई। दूसरी पारी में दोपहर बाद ढाई से 4 बजे तक टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा हुई। यहां फरीदबाद, सोनीपत, गुड़गांव, झज्जर, भिवानी से आए परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। समालखा के सेंटर नंबर एक पर नकल का एक केस बनाया गया। राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन में एक व एसडी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अनियमितता के दो मामले सामने आए। अंबाला में हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा देर से पहुंचने के कारण हजारों परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस कारण वे एचटेट देने से वंचित रह गए। वहीं मुलाना स्थित एमएम यूनिवर्सिटी में सहेली के स्थान पर परीक्षा दे रही युवती को पकड़ा गया। एसडीएम ने पुलिस को उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। कैथल में कुल 19 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमें 5888 उम्मीदवारों परीक्षा दी। सायंकालीन परीक्षा सत्र में 19 परीक्षा केंद्रों पर 5667 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।
;