घरौंडा, सुशील कौशिक : मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में चालकों की भर्ती में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस देकर नौकरी पाने का खुलासा हुआ है। ऐसे 41 युवकों को चिन्हित कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों में अधिकतर रोहतक, सोनीपत, भिवानी व झज्जर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस महकमे में चालकों की भर्ती के लिए वर्ष 2007 में सैकड़ों युवकों ने आवेदन किया था। पुलिस के आला अधिकारियों के बोर्ड ने आवेदनकर्ताओं के टेस्ट किए थे। इस दौरान उनको भनक लगी कि कुछ के ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। जांच कराई गई तो 41 लाइसेंस फर्जी पाए गए। बुधवार को चतुर्थ बटालियन के कमांडेंट सुखबीर सिंह की शिकायत पर मधुबन थाने में 41 आवेदनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच कर रहे एएसआइ बलबीर सिंह के अनुसार जिन आवेदनकर्ताओं पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।