गुडग़ांव
स्टेट काउंसिल फार एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में चल रहे आरोही स्कूलों के साक्षात्कार के दौरान मंगलवार को कुछ अभ्यार्थियों का इंटरव्यू न लेने पर उन्होंने हंगामा किया। आरोप था कि उनकी योग्यता पूरी होने के बावजूद भी उन्हें इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जा रहा। वहीं शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने विज्ञापन में जो नियम हैं उनके तहत इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। जो अभ्यार्थी इंटरव्यू की योग्यता पूरी नहीं कर रहे हैं उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा। एक अभ्यार्थी ने बताया कि विज्ञापन में बीएससी कंप्यूटर साइंस योग्यता दी गई है। उनके विषयों में फीजिक्स, कैमिस्ट्री के साथ कंप्यूटर का विषय भी है लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा।